रायपुर 25 दिसंबर 2018।आज भूपेश कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई। नई सरकार के गठन की पहली बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए थे। इसके बाद आज हुई बैठक में आज एक ही फैसला लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि टाटा प्लांट के लिए सरकार ने किसानों की जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया था उसे वापस किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में भूपेश मंत्रीमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे।
बैठक के बाद मंत्री रवींद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने ने मीडिया से रूबरू होकर कैबिनेट के निर्णय की जानकारी को बताया कि बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील प्लांट के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को किसानों को वापस की जाएगी। आज के कैबिनेट में इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही थी लेकिन आज इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हो सका ।