बालोद 29 सितंबर 2018।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि छ ग के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के 29 सितंबर को अटल विकास यात्रा के तहत बालोद जिले के विकास खंड मुख्यालय गुरूर में आगमन पर छ ग प न नि शिक्षक संघ जिला बालोद द्वारा संघ पदाधिकारियो व शिक्षक साथियो द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी का संविलियन प्राप्ति पर पुष्पहार से स्वागत करते हुए आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया । साथ ही संविलियन की विसंगति दूर करने, समानुपातिक वेतनमान, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन समाप्ति, अनुकम्पा नियुक्ति का मांगपत्र सौपकर संविलियन को पूर्ण करने का मांग पत्र सौंपा ।
विदित हो कि विकास यात्रा के क्रम में गुरुर,जिला-बालोद में लगभग 2:50 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ,जहां छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी .व ब्लॉक पदाधिकारीयों ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी का स्वागत,संविलियन आभार करते हुए उनके करकमलो से संविलियन गुब्बारा उड्डयन कराया।
मुख्य मंच में महामाला से मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए”संविलियन के निर्णय के धन्यवाद के साथ विसंगतियों को आप ही दूर करेंगे” शब्द के साथ मांग पत्र सौंपा गया।मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व छ ग पं न नि शिक्षक संघ ने संविलियन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के आभार के लिए संविलियन गुब्बारा उड्डयन की तैयारी की थी,,जिसे उड्डयन कर मुख्यमंत्री जी ने आभार स्वीकार किया ।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के द्वारा तय संविलियन गुब्बारा उड्डयन आज सभा स्थल पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। संघ के स्वागत व संविलियन गुब्बारे उड्डयन व मुख्यमंत्री के धन्यवाद व आभार के सैक॔डो तख्तियो के साथ सैक॔डो शिक्षा कर्मी ने सभा स्थल पर उपस्थित होकर सहभागिता दी,जिसे देखकर सम्मान के लिए मुख्यमंत्री जी ने भी सभी शिक्षा कर्मियो को धन्यवाद दिया ।
आभार व स्वागत में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती ललिता यादव,ब्लॉकध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर (गुरुर),बीरबल देशमुख(डौंडीलोहारा),राजेन्द्र देशमुख(गुंडरदेही),गजेंद्र रावटे(ब्लॉक सचिव डौन्डी),जिला उपाध्यक्ष-रामकिशोर खरांशु,कामता प्रसाद साहू,माधव साहू, वीरेंद्र देवांगन,जिला सहसचिव-रघुनंदन गंगबोइर,जिला कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन,तुकाराम साहू,जगत राम साहू,हेमंत हिरवानी,गिरधर साहू,रिखीराम ध्रुव,शिव शांडिल्य,नीलेश देशमुख,,लेखराम साहू,पवन कुम्भकार,संदीप जोशी,नरेंद्र साहू,हरीश साहू,रोमन साहू,विजय साहू,महेंद्र चौधरी,श्रीमती मधुमाला कौशल,श्रीमती पुष्पा चौधरी,श्रीमती अंजुलता योगी,श्रीमती दुर्गा जोशी,श्रीमती योगिता यादव,श्रीमती किरण कोसमा,लालेश्वर सिन्हा,शेषलाल साहू,नंदकिशोर यादव,भारतभूषण,विष्णू यादव, सिन्हा,अभय साहू,उमेश साहू,गुलशन गंगबेर समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।