गुरूर(बालोद)– छ ग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ गुरुर,जिला बालोद के पदाधिकारियों ने नव पदस्थ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुरुर श्री प्रदीप राय जी का गुलदस्ता से स्वागत एवं संघ का वार्षिक कलेण्डर 2019 प्रदान किया गया।सौजन्य मुलाकात के दौरान शिक्षक पँचायत एवं एल बी संवर्ग के विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने मांग की है ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र देवांगन, सह सचिव जगतराम साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष हरीश साहू,महेंद्र चौधरी,सचिव नरेंद्र साहू,महासचिव विजयसिंह साहू,संकुल अध्यक्ष विद्यासागर टण्डन,निर्मलपुरी गोस्वामी,श्रीमती ललिता चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।