रायपुर 3 अक्टूबर 2018।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 12 वी कक्षा के पर्यावरण विषय का परीक्षा शुल्क प्रति विद्यार्थी 60 रु लिया जा रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभागछत्तीसगढ़ शासन रायपुर व अध्यक्ष/ सचिव
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से मांग किया है कि चूंकि पर्यावरण विषय का छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्रश्नपत्र भी नही छपेगा, पर्यावरण विषय के लिए वाह्य परीक्षक भी नियुक्त नही किया जाएगा, पर्यावरण विषय का मूल्यांकन कार्य भी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नही किया जाएगा,,,अतः पर्यावरण विषय के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किसी भी प्रकार से मानदेय व्यय नही होगा।
जबकि 12 वी पर्यावरण विषय के अंक का ऑनलाइन एंट्री, परीक्षक, मूल्यांकन कार्य स्थानीय स्कूल स्तर पर होना है।
करीब 03 लाख परीक्षार्थियो के 12 वी में परीक्षा में शामिल होने की संभावना है,
जब सभी कार्य स्थानीय स्कूल पर किया जाना है, तो प्रति छात्र 60 रुपये की शुल्क छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लिया जाना उचित नही है।
अतः छात्र हित में 12 वी पर्यावरण परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से शुल्क न लिया जावे।