दिल्ली/रायपुर 6 अक्टूबर 2018। छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे पहले चरण का मतदान 12 नवंबर एवं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती एक साथ 11 दिसंबर को होगी.
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं अन्य सीटों पर 20 नवंबर में चुनाव होंगे.
रावत ने कहा कि एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज से यानी 6 अक्टूबर से ही चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी