बागबाहरा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विकासखंड अध्यक्ष बागबाहरा विनोद यादव जी के नेतृत्व में तथा जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, जिला संयोजक लालजी साहू, जिला सचिव नंदकुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष खिलावन वर्मा, ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ दमयंती कौशिक, ब्लॉक कोषाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर की विशिष्ट उपस्थिति में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र सिंह मरकाम से सौजन्य भेंट कर शिक्षकीय समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बीइओ बागबाहरा का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश के दौरान कार्य कर रहे शिक्षकीय स्टॉफ को विधिवत अर्जित अवकाश प्रदान किया जावे। वर्तमान में विद्यालयों में व्यापक एवं युद्धस्तर पर स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य जारी है तथा ग्रीष्मावकाश होने के कारण विद्यार्थियों से सम्पर्क करने में कठिनाई हो रही है एवं पारिवारिक तथा अन्य कारणों के कारण पालक भी गांवों में नहीं मिल पा रहे हैं इस कारण इसकी समय सीमा में वृद्धि की जावे। संघ ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के निर्देश के बाद भी आज पर्यंत न तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में और न ही विकासखंड के किसी भी आहरण संवितरण संस्था में सेवा पुस्तिका अपडेट का कार्य तथा जीपीएफ पासबुक संधारित करने का कार्य शुरू हो पाया है अतः विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आहरण संवितरण संस्थाओं को शिविर लगाकर इसे पूर्ण करने के निर्देश जारी किया जाए तथा विकासखंड कार्यालय में शिविर लगाकर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जावे। उपरोक्त बिंदुओं पर बीईओ बागबाहरा ने कहा कि सेवा पुस्तिका अपडेट कराने तथा जीपीएफ पासबुक संधारण करवाने के लिए उचित एवं ठोस कार्यवाही की जावेगी।
आज के प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी, जितेंद्र साहू, विद्या चन्द्राकर, राजेन्द्र पांडे, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, लखन साहू, युगल साहू, शशिकांत साहू, हेमनाथ रात्रे, संतोष निराला, प्रेमदास मधुकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे।