रायपुर 6 अक्टूबर 2018। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने विधानसभा चुनाव 2018 में करने वाले पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के लिए मानदेय का निर्धारण कर दिया है। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दलों के मानदेय लंच पैकेट सहित निर्धारण किया गया है।जारी पत्र के अनुसार पीठासीन अधिकारी को 350 रुपए की दर से तीन दिवस के लिए ₹1050 रुपए और लंच पैकेट हेतु ₹150 रुपए का मानदेय दिया जाएगा,तथा मतदान अधिकारी एक दो और तीन को ₹250 रुपए की दर से तीन दिवस के लिए ₹750 रुपए का मानदेय प्रदान किया जाएगा। लंच पैकेट हेतु ₹150 रुपए भुगतान किया जाएगा। मतदान में लगे पुलिस कर्मी के लिए ₹250 रुपए की दर से तीन दिवस के लिए ₹750 रुपए और लंच पैकेट हेतु ₹150 रुपए मानदेय प्रदान किया जाएगा।इस तरह से कुल मिलाकर कर पीठासीन अधिकारी को बारह सौ रुपए, मतदान अधिकारी 1 ,2 और 3 को ₹ 900 रुपए एवं पुलिसकर्मी को ₹ 900 रुपए प्राप्त होंगे।
Reserve Walo Ko maandey milega ki nahi
मिलेगा