” रायपुर”:। क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, वर्ष बन्धन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
“फेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक रंजीत बनर्जी, मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, शिव सारथी, अश्वनी कुर्रे, सी.डी. भट्ट ,बसंत कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नंद, अजय गुप्ता, सुखनंदन यादव एवं छोटेलाल साहू ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि हमारी चार सूत्रीय मांगों की पूर्ति अतिशिघ्र की जानी चाहिए क्योंकि प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत संवर्ग के साथ विगत कई वर्षों से घोर अन्याय हो रहा है। हमारे हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश संयोजको ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने हमारी मांगो की अनदेखी की जिनका परिणाम आज वे सत्ता से बाहर है।
हमने वर्तमान प्रदेश सरकार को कई बार अपने मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सौपें है लेकिन हमारी मांगो पर सरकार ने कोई रुचि नहीं दिखाई है। हमें अनुपूरक बजट से पूरी उम्मीदें थी लेकिन उक्त बजट में वर्ग 03 के लिए कुछ भी नहीं होने से प्रदेश के 1,09,000 शिक्षाकर्मियों को निराशा हाथ लगी है।
“फेडरेशन” के आंदोलन की रूपरेखा:-
1) *ब्लाक स्तरीय ज्ञापन:-* 17 जनवरी 2019, आगामी 17 जनवरी को प्रदेश के सभी 146 विकासखण्ड में ब्लाक अध्यक्ष सहित सभी ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सभी विभागीय मंत्रियों एवं सभी विभागीय सचिवों के नाम जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी, सहित विकासखण्ड के सभी आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
2) *जिला स्तरीय ज्ञापन* :- 22 जनवरी 2019, आगामी 22 जनवरी को प्रदेश के सभी 27 जिला अध्यक्ष द्वारा सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अपने-अपने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी विभागीय मंत्रियों एवं विभागीय सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
3) *प्रदेशस्तरीय एक* दिवसीय ध्यानाकर्षण रैली:- 01 फरवरी 2019, आगामी 01 फरवरी को प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत संवर्ग द्वारा राजधानी रायपुर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर वृहत एवं भव्य ध्यानाकर्षण रैली निकालकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपा जाएगा।