रायपुर 3 जनवरी 2019। कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को शपथ दिलाई। राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। प्रोटेम स्पीकर के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रुप में कांग्रेस के सीनियर विधायक रामपुकार सिंह ने आज शपथ ली। आठ बार के विधायक रामपुकार सिंह पत्थलगांव से विधायक चुने गए हैं।विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक है।
विधायक डॉ चरणदास महंत ने पांच सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा और किसी भी दावेदार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह और कवासी लखमा उनके समर्थक बने। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से विधायक धर्मजीत सिंह ने भी उनके नाम का प्रस्ताव रखा और रेणु जोगी ने समर्थन किया।