गरियाबंद । सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन गरियाबंद जिला इकाई कीं आज़ बैठक आयोजित हुई जिसमें फ़ेडरेशन कें संस्थापक सदस्य और प्रांत संयोजक इदरीश ख़ान को फ़ेडरेशन कीं प्रांत कार्यकारिणी मे बिना पक्ष लिय़े प्रांत कीं कार्यसमिति से दरकिनार कियें जाने का जिला इकाई ने कड़े शब्दो मे भर्त्सना और निंदा करतें हुए पूनः ससम्मान कार्यकारिणी मे स्थान दिये जाने कीं मांग कीं और पूरा गरियाबंद जिला इदरीश ख़ान जैसे जुझारू नेतृत्व कें साथ है और पूरे प्रदेश का निर्भीक और बेबाकी से वर्ग 3कीं बातो को रखने मे सक्षम नेता है ।
आज दिनाँक 19-01-2019 को साईं मंदिर गार्डन में सहायक शि क्षक फेडरेशन जिला ईकाई गरियाबंद के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई,जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव एवं निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
फेडरेशन को राज्य में स्थापित करने में श्री इदरीश खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक मण्डल से उनको बर्खास्त करने के एकतरफा निर्णय का जिला इकाई गरियाबंद द्वारा कड़ी निंदा व भर्त्सना की गई, साथ ही उनको पुनः प्रांतीय टीम में सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
2.चुनाव तक जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी यथावत पद पर बने रहेंगे।
3.प्रान्त से प्राप्त दिशा-निर्देश, तिथि व समय अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
4.संकुल व ब्लॉक को मजबूत करने के लिए विकासखंड में बैठक कर विस्तार हेतु प्रयास जिला टीम के साथ किया जाएगा।
दिनाँक 22.01.2019 को फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला इकाई के द्वारा सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आज के बैठक में जिला संयोजक श्री अशोक तिवारी, सह संयोजक यादवेंद्र गजेंद्र, छुरा ब्लॉक संयोजक खूबचंद सिन्हा, हरिराम साहू,सुनील राजपूत,धनंजय वर्मा,सहदेव सेन,राजेन्द्र ठाकुर,गिरधारी पटेल,छबिश्याम साहू,टीकाराम साहू,व्यंकटेश साहू,बालगोविंद देवांगन,डोमेन्द्र कँवर आदि उपस्थित थे।