इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना ज्यादातर लोगों को एक झंझट वाला काम लगता है, लेकिन इसे भरना भी जरूरी है. लेकिन ये इतना मुश्किल भी नहीं है. बस ये ध्यान रखें कि आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर ही रिटर्न दाखिल करें.
कितनी इनकम पर कितना टैक्स ?
कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह किस इनकम टैक्स स्लैब के दायरे में आते हैं. किस टैक्स स्लैब के तहत उन्हें टैक्स जमा कराना है. इस कंफ्यूजन को यहां दूर कर लीजिए.
🔴 सालाना 2.5 लाख रुपये तक आमदनी वालों लोगों के लिए कोई टैक्स नहीं
⚫सालाना 2.5 से 5 लाख आमदनी वाले लोगों के लिए 5% टैक्स
🔵5 से 10 लाख रुपए सालाना आय वाले लोगों के लिए 20% टैक्स
🔵10 लाख रुपए से ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए 30% टैक्स
⚫50 लाख से 1 करोड़ इनकम वाले लोगों पर 10% सरचार्ज
🔴1 करोड़ से ऊपर इनकम वाले लोगों पर 15% सरचार्ज
इनकम टैक्स का 4% हेल्थ और एजुकेशन सेस
इसके अलावा कुछ और जरूरी बातें ध्यान रखें जो रिटर्न भरने के लिए बहुत काम की हैं.
🔹60 से 80 साल तक की उम्र वालों के लिए नियम
🔹3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं
🔸3 से 5 लाख तक की आय पर 5%
🔹5 से 10 लाख पर 20%
🔸10 लाख से अधिक आय पर 30% टैक्स
🔹80 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए नियम
5 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं
🔹5 से 10 लाख सालाना आय पर 20%
🔸10 लाख से ज्यादा पर 30% टैक्स