बम्हनीडीह 22 अक्टूबर तक वेतन नही मिलने पर कलेक्टर साहब व जिला पंचायत सीईओ साहब से करेंगे शिकायत
बम्हनीडीह ब्लाक के अंतर्गत कार्यरत SSA मद से वेतन पाने वाले करीब 15 शिक्षाकर्मियों को अगस्त व सितम्बर 2018 का वेतन राज्य शासन से आबंटन प्राप्त होने के बाउजूद भुगतान नही किया गया है।
तथा RMSA मद से वेतन पाने वाले करीब 35 शिक्षाकर्मियों को राज्य शासन से आबंटन प्राप्त होने के बाउजूद जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2018 का वेतन भुगतान नही किया गया है।
छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ 5093 के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला महासचिव उमेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक उपाध्यक्ष डिलेस्वर डड़सेना,ब्लाक उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल,महिला प्रकोष्ट के पदाधिकारी सरिता चौहान, सरिता लाल, ब्लाक मीडिया प्रभारी शिव पटेल ने कहा है कि आबंटन के बाउजूद व त्योहार के पूर्व वेतन भुगतान नही होने से संविलियन से वंचित अल्प वेतनभोगी शिक्षाकर्मियों के घर मे आर्थिक शंकट उतपन्न हो गया है,
संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा है कि यदि 22 अक्टूबर सोमवार तक वेतन जमा नही किया गया तो कलेक्टर साहब व जिला पंचायत सीईओ साहब से मिलकर शिकायत करेंगे तथा जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करेंगे।