रायपुर 30 दिसंबर 2018।राज्य शासन ने प्रदेश की जनता को एक और राहत देने का निर्णय लिया है।भूपेश सरकार ने प्रदेश में 5 डिसमिल से कम रकबे की जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटा दी है। अब इन जमीनों का आसानी से नामांतरण आैर पंजीयन हो सकेगा। सीएम बघेल के निर्देश पर शासन ने यह आदेश जारी किया है। इससे हजारों निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगी।