रायपुर 16 जनवरी 2019। स्कूलों में लगातार मोबाइल के उपयोग से छात्र-छात्राओं पर विपरीत असर पड़ने लगा है। मोबाइल के उपयोग से शालाओं में अध्यापन कार्य एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।इसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने विद्यालय में मोबाइल नहीं लाने के लिए छात्र-छात्राओं को समझाइश देते हुए मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश जारी किए गए हैं साथ ही इस संबंध में पालकों का काउंसलिंग करने भी कहा गया है।