मुंबई 7 फरवरी 2019। किसानों के लिए खुशखबरी है ।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दी है। यानी, अब किसानों को 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। आरबीआई ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इस फैसले से खासकर उन किसानों को फायदा हो, जिनके पास खेती योग्य जमीन नहीं है। इससे अब बिना किसी गारंटी के किसान अपनी जरूरतों के लिए 1लाख 60 हजार तक ऋण ले सकेंगे।आपको बता दें कि हाल में मोदी सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऐलान किया है. जिसके तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके खाते में देगी. आमतौर पर बजट में ऐलान की गई योजनाएं नए वित्त वर्ष में लागू होती हैं, लेकिन ये योजना बजट एलान के साथ 1 दिसंबर से ही लागू हो गई है. आगामी लोक सभा चुनाव के लिए इसे महत्वपूर्ण निर्णय मान रही केंद्र सरकार ने इसकी दिशा निर्देश भी तय कर दिया है.।