मनेन्द्रगढ़ विखं में 2012 की काटी गई CPS राशि आज भी शिक्षकों के NPS खाते में जमा नही,जाली हस्ताक्षर से राशि आहरण का मामला,2017-18 के लर्निंग आउटकम की राशि लाभार्थियों को नही मिलने की शिकायत और नगरीय निकाय के शिक्षकों को वेतन नही मिलने की शिकायतों को लेकर राज्यमंत्री गुलाब कमरो से मिला शालेय शिक्षक संघ कोरिया की जिला इकाई

0
262

 

मनेन्द्रगढ़ विखं में 2012 की काटी गई CPS राशि आज भी शिक्षकों के NPS खाते में जमा नही,जाली हस्ताक्षर से राशि आहरण का मामला,2017-18 के लर्निंग आउटकम की राशि लाभार्थियों को नही मिलने की शिकायत और नगरीय निकाय के शिक्षकों को वेतन नही मिलने की शिकायतों को लेकर राज्यमंत्री गुलाब कमरो से मिला शालेय शिक्षक संघ कोरिया की जिला इकाई

मनेन्द्रगढ़ विखं के ब्लाक अध्यक्ष और प्रान्तीय जोन प्रवक्ता पवन दुबे के नेतृत्व में शालेय शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री गुलाब कमरो से जाकर मुलाकात की और शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

मनेन्द्रगढ़ विखं में एक बड़ी लापरवाही शिक्षा व जनपद कार्यालय की सामने आई जिसमे शिक्षाकर्मियों की 2012 से काटी गई cps की 36 माह को राशि आज पर्यंत तक सबंधित के खाते में नही गई है।इसी तरह संकुल प्रभारी द्वारा जाली हस्ताक्षर से पैसे निकालने का मामला भी प्रकाश में आ रहा है,बीआरसीसी ऑफिस को लगभग 150000 की राशि लर्निंग आउटकम हेतु जारी कर दी गई लेकिन 2017-18 की राशि अब तक वितरित नही हुई जैसी शिकायते सन्गठन द्वारा राज्यमंत्री के ध्यान में लाया गया। जिस पर मंत्री ने आरोप सही पाए जाने पर सबंधित के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पवन दुबे ने बताया कि नगरीय निकाय के शिक्षकों को अब तक वेतन अप्राप्त है जबकि शासन ने दीपावली पूर्व वेतन भुगतान का आदेश किया है।

शालेय शिक्षाकर्मी संजय खरे गणेश यादव,हरिदास,सुभाष चन्द्र,बालेस्वर राजवाड़े ,नरेंद्र लाल राजवाड़े,धर्मेंद्र सिंह, अविनाश ठाकुर ,वीरेंद्र पांडेय, मोती लाल,दीपा पांडेय,सुर्योदय सिंह, अविकाश पैकरा, शिव प्रसाद, राम रक्षा द्विवेदी इस प्रतिनिधिमंडल में सम्मलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.