शैक्षणिक जिला सक्ती के नवपदस्थ DEO से मिले छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ-सक्ती के पदाधिकारी

0
468
  • सक्ती 17 सितंबर 2018। सक्ती 17 सितंबर 2018।शैक्षणिक जिला सक्ती के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर कुमार सराफ से 17.09.2018 को छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर के अगुवाई में पदाधिकारियों के द्वारा सौजन्य गुलदस्ता भेंट कर संघ की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।मुलाकात के दौरान डीईओ साहब ने उपस्थित सभी शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के बाद अपना परिचय देते हुए शिक्षा जगत में लम्बा अनुभव साझा करने के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता परक शिक्षा देने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
    संघ के द्वारा शिक्षक व्यवस्था की मांग करते हुए अवगत कराया गया कि विकासखण्ड- सक्ती के शालाओं में शिक्षकों की बहुत कमी है, जिनमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शा.उ.मा.वि.जाजंग में लम्बे समय से जीव विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षक नही होने के कारण दोनों विषयों का अध्यापन प्रभावित हो रहा है। इसी तरह से शा.पू. मा.वि.नन्दौर खुर्द, नन्दौर कला, असौंदा, पासीद में तीन-तीन कक्षाओं के लिए मात्र दो-दो शिक्षक ही कार्यरत हैं एवं शा.प्रा. वि. बरपेल्हाडीह, परसापाली शिक्षक विहीन विद्यालय हैं एवं वर्तमान में यहाँ व्यवस्था के तहत एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं।
    वर्तमान में कार्यालय से जारी हुए संविलियन आदेश सूची में कुछ शिक्षकों के नाम छूट गए हैं जिसके सम्बन्ध में भी निराकरण हेतु अवगत कराया गया। सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद डीईओ साहब के द्वारा अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का सकारात्मक आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।
    इसके पश्चात् जनपद पंचायत सक्ती के सीईओ श्री जी.पी.साहू से मिलकर बधाई देते हुए वेतन व अन्य लम्बित समस्याओं पर निराकरण हेतु चर्चा किया गया।

    आज किये गए सौजन्य मुलाकात में संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, रविन्द्र राठौर, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, शैलेश देवांगन, साहिल सिंह, मदनमोहन जायसवाल, प्रकाशचंद्र राठौर, यशवंत सिंह राठौर, प्रेम कुमार राठौर, सुरेश श्रीवास, कामेश्वर गवेल, सुरेन्द्र राठौर, राजाराम कश्यप, कीर्ति चन्द्रा, कुलदीप प्रकाश साहू , कृष्ण कुमार साहू, लेखपाल चौधरी, सुरेश मरावी, रामकुमार कान्त, प्रशांत नेताम, सुनील भारद्वाज, उमाशंकर राठौर, बृजभूषण सोनी, रवि देवांगन, खेम राम पटेल, रामप्रकाश जाफरी, कैलाश कुर्रे, डिगम्बर सिंह कंवर एवं महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती मीना मरावी, स्वाति सिंह, ममता साहू, मनीषा भारद्वाज, रानी दुबे एवं मीरा देवांगन उपस्थित रहे ।

    शैक्षणिक जिला सक्ती के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर कुमार सराफ से 17.09.2018 को छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर के अगुवाई में पदाधिकारियों के द्वारा सौजन्य गुलदस्ता भेंट कर संघ की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।
    मुलाकात के दौरान डीईओ साहब ने उपस्थित सभी शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के बाद अपना परिचय देते हुए शिक्षा जगत में लम्बा अनुभव साझा करने के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता परक शिक्षा देने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
    संघ के द्वारा शिक्षक व्यवस्था की मांग करते हुए अवगत कराया गया कि विकासखण्ड- सक्ती के शालाओं में शिक्षकों की बहुत कमी है, जिनमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शा.उ.मा.वि.जाजंग में लम्बे समय से जीव विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षक नही होने के कारण दोनों विषयों का अध्यापन प्रभावित हो रहा है। इसी तरह से शा.पू. मा.वि.नन्दौर खुर्द, नन्दौर कला, असौंदा, पासीद में तीन-तीन कक्षाओं के लिए मात्र दो-दो शिक्षक ही कार्यरत हैं एवं शा.प्रा. वि. बरपेल्हाडीह, परसापाली शिक्षक विहीन विद्यालय हैं एवं वर्तमान में यहाँ व्यवस्था के तहत एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं।
    वर्तमान में कार्यालय से जारी हुए संविलियन आदेश सूची में कुछ शिक्षकों के नाम छूट गए हैं जिसके सम्बन्ध में भी निराकरण हेतु अवगत कराया गया। सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद डीईओ साहब के द्वारा अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का सकारात्मक आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।
    इसके पश्चात् जनपद पंचायत सक्ती के सीईओ श्री जी.पी.साहू से मिलकर बधाई देते हुए वेतन व अन्य लम्बित समस्याओं पर निराकरण हेतु चर्चा किया गया।आज किये गए सौजन्य मुलाकात में संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, रविन्द्र राठौर, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, शैलेश देवांगन, साहिल सिंह, मदनमोहन जायसवाल, प्रकाशचंद्र राठौर, यशवंत सिंह राठौर, प्रेम कुमार राठौर, सुरेश श्रीवास, कामेश्वर गवेल, सुरेन्द्र राठौर, राजाराम कश्यप, कीर्ति चन्द्रा, कुलदीप प्रकाश साहू , कृष्ण कुमार साहू, लेखपाल चौधरी, सुरेश मरावी, रामकुमार कान्त, प्रशांत नेताम, सुनील भारद्वाज, उमाशंकर राठौर, बृजभूषण सोनी, रवि देवांगन, खेम राम पटेल, रामप्रकाश जाफरी, कैलाश कुर्रे, डिगम्बर सिंह कंवर एवं महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती मीना मरावी, स्वाति सिंह, ममता साहू, मनीषा भारद्वाज, रानी दुबे एवं मीरा देवांगन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.