सेंदरी में संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनी मेला का भव्य आयोजन हुआ

0
651

सेंदरी में संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनी मेला का भव्य आयोजन हुआ

बिलासपुर जिला अंतर्गत बिल्हा विकासखण्ड के सेंदरी में संकुल सेंदरी लोफंदी व कोनी के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनी मेला का भव्य आयोजन हुआ इस प्रदर्शनी मेला के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार भार्गव जी डीईओ बिलासपुर ,अध्यक्ष श्री ओम पाण्डेय जी डीएमसी बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि श्री रामदत्त गौरहा जी एडीपीओ बिलासपुर,श्री पवित्र सिंह बेदी बीईओ बिल्हा, मुकेश मिश्रा एबीईओ बिल्हा, श्रीमती दीप्ती गुप्ता एबीईओ बिल्हा,देवी चंद्राकर बीआरसी बिल्हा,क्रांती साहु युआरसी बिल्हा एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधि श्री लक्ष्मी सिन्हा जी,श्री भूपेन्द्र भारद्वाज जी,श्री अक्तिराम भारद्वाज जी,श्री महेश भोई उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं वंदन से हुआ तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्प हार, बुके एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया !

स्वागत पश्चात प्रथम उदबोधन में श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी सेंदरी ने आयोजन के उद्देश्य एवं लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार भार्गव जी ने सम्पूर्ण आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सेंदरी में प्राचार्य पद पर अपने 8 वर्षीय कार्यकाल को याद कर भावुक भी हो गए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पी. एस. बेदी जी ने भी अपने उदबोधन में प्रदर्शनी मेला के आयोजकों को खूब सराहा। तीनों संकुल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों ने अधिगम को प्रभावी और रोचक बनाने के लिए जिन टीएलएम का प्रदर्शन किया था,उसके अवलोकन एवं श्रेष्ठ के चयन के लिए एबीईओ बिल्हा श्रीमती दीप्ति गुप्ता मैम को मुख्य निर्णायक एवं व्याख्याता जय कौशिक तथा सहायक शिक्षक महेंद्र साहू को सहायक निर्णायक नियुक्त किया गया।
श्रेष्ठ टीएलएम की श्रेणी में मिडिल स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल मंगला सेंदरी व कछार को स्थान मिला। प्राथमिक स्कूल स्तर पर प्राथमिक शाला धुरीपारा मंगला, सतनामीपारा सेंदरी और रामनगर कछार प्राथमिक शाला को स्थान मिला। सम्पूर्ण मेले में मिडिल स्कूल सेंदरी और प्राथमिक शाला सतनामी पारा सेंदरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी को श्रेष्ठ TLM कप देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्पूर्ण आयोजन तीनों संकुल सेंदरी,कोनी व लोफंदी के प्राचार्य क्रमशः श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव श्रीमती अर्चना शर्मा व श्री जार्ज लकड़ा के संरक्षण तथा श्री राजेश दुबे पूर्व संकुल प्रभारी सेंदरी, संकुल समन्वयक श्री डीलेश्वर कंगण, श्री विजय तिवारी व श्री गौकरण उपाध्याय जी के संयोजन में किया गया। मंच संचालन युगल शर्मा जी के द्वारा किया गया ! सभी अतिथियों ने आयोजन को सराहा और ऐसे आयोजन करते रहने शुभकामनाएं दी। टीएलएम प्रदर्शनी मेले में शामिल सभी प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों ने भी बेहतरीन शिक्षण अधिगम सामाग्री का प्रदर्शन किया।अंत में पुरस्कार वितरण पश्चात श्री डीलेश्वर कंगण द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए विशेष सहयोग के लिए जय कौशिक व्याख्याता तिफरा, महेंद्र साहू सहायक शिक्षक मुढ़ीपार को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.