DA व HRA के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा जरूरी……कैबिनेट बैठक में लंबित DA व HRA तथा स्थानांतरण पर निर्णय नही होने से शिक्षकों व कर्मचारियों में आक्रोश……अब आर पार ही एक मात्र विकल्प

0
1889

रायपुर 8 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक श्री कमल वर्मा जी व मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्री अनिल शुक्ला जी से सार्वजनिक रूप से कर्मचारी हित मे एक साथ 25 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करने की अपील के साथ आग्रह किया है।

दोनों ग्रुप में बैनर का टकराव न हो इसलिए दोनों के संयुक्त बेनर में आंदोलन का आगाज किया जावे।

फेडरेशन की तिथि 25 जुलाई से ही आंदोलन करने के लिए मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा स्वीकार कर ले, तथा 25 से केवल 5 दिन के निश्चितकालीन हड़ताल के जगह अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन भी घोषणा कर दे, तभी सरकार पर वास्तविक दबाव बन पाएगा, व मांग भी पूरा करने सरकार विवश हो जाएगी, चरणबद्ध व निश्चितकालीन आंदोलन दोनो समूह द्वारा किया जा चुका है।

वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज करना सही रणनीति होगा, कर्मचारियो पर भी महंगाई का भारी बोझ पड़ रहा है और 2.5 वर्षो से छत्तीसगढ़ के शिक्षको, कर्मचारियो व अधिकारियों को प्रतिमाह 4 से 14 हजार रुपये, लंबित महंगाई भत्ता के कारण कम वेतन मिल रहा है, अब टोकन स्ट्राइक का समय नही है बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल कर पूर्ण मंहगाई भत्ता प्राप्त करने का उपयुक्त समय है।

प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा लंबित महंगाई भत्ता, 7 वे वेतनमान के अनुसार hra व ट्रांसफर पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद थी किन्तु अब तक निर्णय नही लिए जाने से समस्त शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल आवश्यक हो गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.