कलकत्ता 20 दिसंबर 2018।कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की प्रस्तावित रथयात्रा को मंजूरी दे दी है। हाई कोर्ट ने भाजपा को तीन यात्राओं को मंजूरी दी है। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि प्रशासन ध्यान रखे की इस दौरान कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं हो। इसे ममता बनर्जी सरकार के लिए झटका माना जा रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा की रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी।