छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला पदाधिकारियों ,महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, विकासखंड अध्यक्षो, संकुल पदाधिकारियों की प्रांतीय निर्देशानुसार 25 जुलाई से केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के निर्णय पर प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती दुर्गा गुप्ता की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग हुई ।जिसमें जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी द्वारा अवगत कराया गया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा कर्मचारियों को लंबित 12% महंगाई भत्ता वह सातवें वेतनमान के आधार पर मकान भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर निष्पक्ष बैनर व समान भूमिका के तहत अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया गया है जिसमें अन्य कर्मचारी संगठनों शालेय शिक्षक संघ ,नवीन शिक्षक संघ, अधिकारी कर्मचारी संघ, शिक्षक महासंघ का समर्थन मिल रहा है जिसकी तैयारी अपने जिले में प्रशासन को सूचना देने के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप भरकर जल्द ही सौंपने को कहा गया ,तथा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की वह अपने विकास खंडों संकुल में सभी शिक्षकों से संपर्क कर अवकाश हेतु आवेदन भरवाकर सक्षम अधिकारी को जमा करावे। बैठक में संजय नामदेव विकासखंड अध्यक्ष गौरेला तरुण नामदेव विकासखंड अध्यक्ष मरवाही राकेश चौधरी विकासखंड अध्यक्ष पेंड्रा ,नरेश पात्रे ,अजहर मंसूरी ,श्रीनिवास पांडे ,योगेश सिंह राजपूत सहित पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग उपस्थित रहे।