बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रणाली में बदलाव एवं कोविड वैक्सीनेशन से शिक्षकों को मुक्त करने व वैक्सीनेशन समय अवधि भी परिवर्तन की मांग….शिक्षकों में दोहरा कार्यवाही का भय….कलेक्टर के निर्देश के बावजूद शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में लगायी जा रही है ड्यूटी

0
1258

कोण्डागांव ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोंडागांव के द्वारा बीएलओ द्वारा मतदाता परीक्षण के कार्यप्रणाली में बदलाव एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम से शिक्षकों को मुक्त करने एवं वैक्सीनेशन समय अवधि में बदलाव को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया । विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु नवाचार का प्रयोग एवं वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सहायक सामग्री का प्रयोग कर सभी स्तर के छात्रों के लिए अलग-अलग उपचारात्मक प्रयास किया जा रहा है । विद्यालय समय सारणी अनुसार शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थिति हेतु चार स्तरीय निरीक्षण कर बनाकर निगरानी की जा रही है । अधिकारियों के द्वारा विद्यालय में अनुपस्थिति के कारण शिक्षकों के वेतन कटौती व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है । वहीं दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन में लगातार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है साथ ही बीएलओ कार्य कर रहे शिक्षकों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची में संशोधन, नाम जोड़ना, विलोपित करना, त्रुटि सुधार शिफ्ट करना आदि पूर्व निर्धारित कार्य करवाए जा रहे थे, परंतु वर्तमान में उनके द्वारा जनसंख्या के संबंध में सांख्यिकी कार्य एवं वैक्सीनेशन की जानकारी भी ली जा रही है । ऐसे में बीएलओ को घर घर जाकर फिर से जानकारी एकत्रित करना पड़ रहा है । दूसरी तरफ शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में भी ड्यूटी लगाई जा रही है, जिसमें महिलाओं को भी वंचित नहीं रखा गया है । वैक्सीनेशन हेतु जारी आदेश में दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है । जिससे शिक्षक और अन्य कर्मचारियों में काफी आक्रोश की स्थिति निर्मित हुई है । कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में संध्या 7:00 बजे के पश्चात जनसंपर्क कर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने में कई भारी समस्याओं के साथ मारपीट की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता । इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय के द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए, परंतु परियोजना व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा बीएलओ एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में लगातार ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे शिक्षा जगत में शिक्षकों को काफी समस्याओं का समाधान करना पड़ रहा है । एक तरफ वैक्सीनेशन कार्य में जाने पर शिक्षकों को विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन कटौती तो दूसरी तरफ विद्यालय जाने पर वैक्सीनेशन ड्यूटी में अनुपस्थित शिक्षकों पर भी वेतन की कटौती की जाने संबंधी कार्रवाई की जा रही है । ऐसी परिस्थिति में शिक्षक दोनों ही स्थिति में अपने दायित्व के निर्वहन को लेकर असमंजस की स्थिति में है । शिक्षकों पर लगातार वेतन कटौती एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी अधिकारियों के द्वारा दी जा रही है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोण्डागांव के द्वारा कलेक्टर महोदय को बीएलओ द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यप्रणाली में बदलाव करने, कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शिक्षकों को मुक्त रखने एवं वैक्सीनेशन समय अवधि में परिवर्तन करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय राठौर कोंडागांव ब्लॉक अध्यक्ष मंन्नाराम नेताम, जयकिशन मारकंडे, जयप्रकाश यादव, कृष्णा यादव, योगेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे । विकासखंड केशकाल, फरसगांव, माकड़ी, बड़ेराजपूर सहित कोंडागांव विकासखंड में भी अधिकारियों के द्वारा लगातार आदेश जारी हो रही है । सभी विकास खण्ड से लगातार शिकायत आ रही है । यहां तक कि वैक्सीनेशन के लिए ड्यूटी आदेश में आदेश क्रमांक, दिनांक का जिक्र नहीं है साथ ही साथ कई आदेश में अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है, परंतु ड्यूटी करने के लिए मौखिक रूप से दबाव बनाए जा रहे हैं । जिसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव पुरजोर विरोध करते हुए कलेक्टर महोदय से निवेदन करता है कि तत्काल कर्मचारी के समस्याओं निराकरण करें ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.