रायपुर 27 जून 2018।राज्य शासन ने 53 पूर्व माध्यमिक शाला को वर्ष 2018-19 से हाई स्कूल में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान किया है। स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही उक्त नवीन हाई स्कूल शालाओं के लिए पद निर्मित करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई। है जिसमें प्राचार्य, व्याख्याता, लेखपाल, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड 3, भृत्य,चौकीदार और स्वीपर सहित कुल 742 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।