रायपुर 21 सितंबर 2018। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 26 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया है। वर्तमान माह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 26 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।बैठक में माह अगस्त 2018 के वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, जिले में पाठ्यपुस्तक की कमी के संदर्भ में चर्चा,निशुल्क गणवेश, निराश्रित पेंशन प्रकरणों की जानकारी, जिले में सीपीएफ के ऋणात्मक शेष की जानकारी, सीपीएस कटौती की अद्यतन जानकारी, मासिक आय व्यय की जानकारी, सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा किया जाएगा।