सरकार ने लॉन्च किया ‘विद्यादान-2’….ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों को होगा इस तरह से मिलेगा फायदा

0
655

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद होने से छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना संकट में छात्रों की पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने ई-लर्निंग कंटेंट को लॉन्च किया है। बुधवार को केंद्रीय मानव संधान विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन शिक्षा को बिना किसी अवरोध के जारी रखने के लिए ‘विद्यादान-2’ की शुरुआत की है। इससे विभिन्न ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म पर गुणवत्तापूर्ण डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।

‘विद्यादान-2’ के शुरू होने की जानकारी खुद मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मानव संधान विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा को बिना किसी अवरोध के जारी रखने का पूरा प्रयास किया है, इसी प्रयास में आज एक और कड़ी जोड़ते हुए विद्यादान 2.0 की शुरुआत कर रहें हैं। diksha.gov.in पर जाएं और विद्यादान पर ।’ बता दें कि सरकार ने ‘विद्यादान-2’ को स्कूली शिक्षा के साथ डिजिटल शिक्षा को एकीकृत करते हुए संवर्धित शिक्षा की तत्काल आवश्यकता के कारण भी शुरू किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1252929909804150785?s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.