शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के लिए हो सकता है बड़ा निर्णय…CM से मिलने के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आंदोलन किया स्थगित

0
1772
bhopal

रायपुर 14 सितंबर 2018। वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने के संकेत मिलने लगे हैं प्रांतीय संयोजक एवं आंदोलन समिति के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, शिव सारथी, इदरीश खान, छोटेलाल साहू, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट, बसंत कौशिक, अजय गुप्ता, हूलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नंद, अश्वनी कुर्रे, शैलेन्द्र साहू, शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, मिलन साहू, धनीराम पटेल, गौरीशंकर पटेल, अमृत पटेल, राजकमल पटेल, बृजेश यादव, विजय निषाद एवं कोर कमेटी के समस्त सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश भर के 110000 सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग के सभी समस्याओं के लिए आंदोलन का ऐलान कर रखा था मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मुलाकात के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी मुद्दों को CM के सामने गंभीरता से रखा गया है और CM ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार वर्ग 3 के सभी मामलों पर गंभीरता से विचार कर रही है तथा शीघ्र ही इस पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा जिसके बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा की मांगों के संबंध में ठोस आश्वासन मिलने के बाद आगामी तिथि तक आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है ज्ञात हो कि फेडरेशन के द्वारा 15 सितंबर से राज्य स्तरीय संभागवार क्रमिक आंदोलन का ऐलान किया गया था आंदोलन के ऐलान से ही शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.