शिक्षको को संविलियन के बाद अब क्रमोन्नति,पदोन्नति की दरकार…क्रमोन्नति व पदोन्नति से सभी शिक्षक संवर्ग को मिलेगा लाभ…क्रमोन्नति,पदोन्नति देने व वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगो पर अब टीचर्स एसोसिएशन सौंपेगा चरण बद्ध ज्ञापन…सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद है रिक्त…प्रधान पाठक प्रा.शाला में 14 वर्ष से 22 हजार पद है खाली

0
793

बालोद— छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता का मांगपत्र
*प्रदेश में -4/5 अगस्त*,
*संभाग में-10/11 अगस्त*,
*जिला में-17/18/19/20 अगस्त*
*ब्लॉक में -27/28/29 अगस्त*
को मुख्यमंत्री व अधिकारियो के नाम मांग पत्र दिया जाएगा।लाकडाऊन के कारण संघ ने पूर्व तय ज्ञापन कार्यक्रम में संशोधन किया है! संघ ने संविलियन की मांग पूर्ण करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है!अब नवंबर 2020 से शिक्षा कर्मी प्रथा का अंत हो जाएगा! संविलियन की मांग के पूर्ण होने के बाद अब क्रमोन्नति, पदोन्नति देने व वेतन विसंगति दूर करने व जन घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य विषयों पर निर्णय करने की मांग संघ ने शासन से की है!
सहायक शिक्षको के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान 10 वर्ष की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए!जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किये जाने का उल्लेख है। सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद व शिक्षक के 08 हजार कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति संभावित है! प्रधान पाठक पूर्व मा शाला के 6 हजार व व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति संभावित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद की गणना शेष है। प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जावे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण करने की मांग की गई है।
पदाधिकारियों ने कहा कि क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नही है, ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को इससे लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से सभी मांगो पर शीघ्र निर्णय करने की मांग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.