व्वस्था के नाम पर प्रशासनिक प्रताड़ना के विरोध मे 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मे जोरदार विरोध प्रदर्शन

0
632

व्वस्था के नाम पर प्रशासनिक प्रताड़ना के विरोध मे 22सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मे जोरदार विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला ईकाई राजनांदगांव औऱ शिक्षक संघों के द्वारा संयुक्त रुप से आज़ व्यवस्था के नाम पर जिलें के शिक्षकों को बेवजह परेशान करने को लेकर व अपनी लंबित 22सूत्रीय मांगो को पूरा कराने राजनांदगांव मे हजारो शिक्षकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया व अपनें 24घंटे का धरना कलेक्ट्रेट के ओवर ब्रिज के समक्ष जारी रखा हैं हजारो शिक्षक रात भर आज़ आंदोलन रत रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे आज़ जिलें भर के हजारो शिक्षकों ने व्यवस्था के नाम पर शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा 150-200कि .मी .दूर ट्रांसफर किया गया हैं जो कि नियम विरूद्ध हैं व्यवस्ता मात्र 8-10कि .मी .परिधि मे किये जाने का नियम हैं उक्त तुगलकी आदेश को निरस्त करने व स्थानीय 22सूत्रीय लंबित माँगों का अब तक निराकरण नहीँ कियें जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने धरना देकर कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौपा ।
आज़ के आन्दोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने किया इस अवसर पर प्रान्तीय महामंत्री श्रीमति प्रेमलता शर्मा , राजकुमार यादव प्रांतीय महासचिव , राजू यादव प्रान्तीय सहसचिव , शंकर साहु जिला अध्यक्ष ,सरिता खान जिला सचिव , रोशन साहु ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संयोजक छन्नूलाल साहू, , विकास मानिकपुरी, प्रेमलता शर्मा, मिलन साहू सहित ब्लाक अध्यक्षद्वय भक्ताराम मंडावी, कीर्तन मंडावी, देवकुमार यादव, मोहन कोमरे, सुनील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मोहला , कौशल श्रीवास्तव, रामलाल साहू, हीरालाल मौर्य, रमेश साहू, रोशन लाल साहू, पदाधिकारीद्वय तुलेश्वर सेन, चन्द्रशेखर विजयवार, राजकुमार यादव, अजय राजपूत, ममता बघेल, नेहा खंडेलवाल, देशन पटेल, राजीव टेमरे, कीरत गनवीर, भोजकुमार साहू, पारख प्रकाश साहू, संजीव गंधर्व, भजन साहू, राजू यादव आदि ने जिलेभर के हजारो शिक्षक शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.