लिपिक पद की तरह सहायक शिक्षक के पद पर दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को दें अनुकम्पा नियुक्ति….सशर्त अनुकम्पा नियुक्ति फिर अर्हता की पूर्ति

0
390

 रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पंचायत मंत्री / शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग / प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ / संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, रायपुर को पत्र लिखकर लिपिक पद की तरह सहायक शिक्षक के पद पर दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान,उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के बंधन को शिथिल करने हेतु जारी आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि जिस तरह लिपिक पद में अनुकम्पा नियुक्ति के बाद कम्प्यूटर/टाइपिंग योग्यता हेतु समय दिए जाने का प्रावधान है, उसी तरह सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए डीएड व टीईटी को पूर्ण करने का समय दिया जावे।

इस प्रक्रिया के निर्णय लिए जाने से पंचायत/ननि संवर्ग के 960 अनुकम्पा नियुक्ति के पीड़ित परिवार को सेवा मिलेगी तथा उन्हें सहारा मिल सकेगा,,साथ ही सरकार के घोषणापत्र का क्रियान्वयन होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.