मार्च 2020 का वेतन 31 मार्च तक  मिलने पर सस्पेंस…. जाने क्यों ? और वेतन कब मिलेगा खबर पढ़ें

0
2999

विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मार्च माह का वेतन 31 मार्च तक शिक्षकों के खाते में जमा नहीं होगा ।बल्कि 4 अप्रैल के बाद संबंधित शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने अधिकारियों से चर्चा पश्चात कहा की वित्तीय वर्ष 2019 – 2020 का बजट 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रहा है इसलिए मार्च 2020 का वेतन 31 मार्च के पूर्व जमा होना संभव नहीं है ।
शिक्षक नेता मनोज चौबे ने इस विषय पर कहा कि नई वित्तीय वर्ष 2020 – 2021 का नया हेड में राशि आने पर मार्च 2020 का वेतन 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जमा हो पाना संभव है । ऐसी स्थिति में जो शिक्षक बैंक से लोन लिए हो या किसी को चेक प्रदान किए हो तो बैंक को सूचित कर सकते हैं की उक्त स्थिति में हमारा वेतन 4 अप्रैल के बाद जमा होगा तब कटौती एवं चेक स्वीकार किया जाए । वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में विलंब से वेतन भुगतान होने से होने वाले असुविधा के लिए संघ के पदाधिकारियों ने खेद जताया।

वित्तीय वर्ष 2019 – 2020 के बजट से संबंधित देयक के संबंध में शारदा वर्मा, संचालक, बजट ने 16 मार्च को जारी किया एक आदेश…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.