ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय की अध्यक्षता में पोड़ी ब्लॉक की बैठक संपन्न शिक्षकों के समस्याओं पर बी ई ओ जोगी को सौपे ज्ञापन

0
416

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई पोड़ी उपरोड़ा के प्रथम बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय की अध्यक्षता में आई.बी. माचाडोली पोड़ी में आयोजित किया गया। संघ का विस्तार एवं शिक्षक समस्याओं सहित कई विषयों पर निर्णय लिया गया ।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय ने बताया कि एसोसिएशन की प्रथम बैठक में संघ का विस्तार, शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण, सदस्यता अभियान, शिक्षा गुणवत्ता सहित कई विषयों पर रणनीति तैयार किया गया ।

शिक्षक नेता मनोज चौबे ने बैठक में शामिल होकर बताया कि छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ 5093 के स्थान पर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के नाम से नवीन पंजीकृत किया गया है। 20 अगस्त को राजधानी रायपुर में प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने सर्वसम्मति से संजय शर्मा जी को प्रांताध्यक्ष चुना गया ।जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात 4 सितंबर को जिला बैठक में जिला के चारों ब्लॉक अध्यक्षों को चुना गया। चौबे ने बताया कि संपूर्ण संविलियन,क्रमोन्नत,वेतन विसंगति दूर, पदोन्नति,पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुकंपा नियुक्ति आदि विषयों पर ठोस रणनीति बनाकर शिक्षक हितार्थ में काम किया जाएगा ।मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
प्रदेश पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत ,कन्हैया लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर संकुल,ब्लॉक एवं जिला के प्रबंध कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जावे। शिक्षक हितार्थ एवं शिक्षा गुणवत्ता में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले शिक्षकों को संघ में प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय ने बीईओ जोगी जी को बैठक में आमंत्रित कर शिक्षक समस्याओं के निराकरण एवं मार्गदर्शन मांगे। जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगी जी ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि शिक्षक संवर्ग के पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से 80 लाख रुपए वेतन रुका हुआ है ।उक्त मामलों को निराकृत करते हुए संबंधित शिक्षकों के खाते में रुके हुए पिछला वेतन शीघ्र जमा किये कि जाने की बात कही ।समय सीमा पर शैक्षणिक कार्य,शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण,बैठक आदि विषयों पर सकारात्मक एवं सहानुभूति पूर्वक चर्चा एवं मार्गदर्शन दिए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को यह भी आश्वासन दिया कि लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत किया जाएगा एवं कार्यालय से किसी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
बैठक मेंप्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया लाल देवांगन,मनोज चौबे, राम शेखर पांडेय,चंद्रिका प्रसाद पांडेय,प्रदीप जयसवाल, लीलाराम साहिल, राम कुमार भार्गव, सत्य कुमार राठौर, सत्यनारायण कैवर्त, संजय तंबोली,योगेश कांत,हरप्रसाद भारद्वाज, जय कमल, संतोष यादव, दिनेश भार्गव, सुरेश मरकाम, अनथ राम श्याम, प्रताप सिंह राजपूत, राधे मोहन तिवारी, उत्तम मरकाम, कैवर्त सर, तुलसीराम करपे,आर.सी साहू, शिवप्रसाद बैगा, लक्ष्मी भगत, सीता आयाम, मनोज श्रीवास, भुजबल यादव,सतीश जोशी,पवन भाटिया, जय पांडेय, ब्रजेश कश्यप आदि भारी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.