बीईओ शिक्षा का अलख जगाने घूम रहे गांव गांव “शिक्षा रथ” के साथ

0
771

मुंगेली :- 6 जुलाई शिक्षा का अलख जगाने विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ.प्रतिभा मंडलोई द्वारा अनूठी पहल की जा रही है ‘ शिक्षा रथ ‘ निकालकर गाँव- गाँव में शिक्षा चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है । शिक्षा रथ के माध्यम से लोगो के बीच जाकर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं को पालको को बताकर सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने व अपने बच्चों को ऊँची तालीम दिलाने लोगों को प्रेरित कर रही है । इसी कड़ी में दिनाँक 05/07/19 दिन शुक्रवार को संकुल कंतेली के शा पूर्व मा शाला देवरी से शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ. प्रतिभा मांडलोई द्वारा रवाना किया गया , इस अवसर पर ग्राम देवरी में बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे । साथ ही इस अवसर पर विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री डी.सी.डाहिरे, संकुल कंतेली के संकुल प्रभारी श्री राजेन्द्र यादव, संकुल समन्वयक श्री मदन कुमार साहू ,श्री उमेश साहू संकुल समन्वयक नवागांव घुठेरा, श्री जिलाराम यादव संकुल समन्वयक रोहरा ,श्री निर्मलदास मानिकपुरी संकुल समन्वयक पंडरभट्ठा, श्री रामेश्वर साहू संकुल समन्वयक दाबो, श्री चंद्रशेखर उपाध्याय संकुल समन्वयक टेमरी, शिक्षक श्री भुवन सिंह ठाकुर, डल्लभ मंडलोई, राहुल श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, श्री प्रकाश धर बड़गईया, आशिष जायसवाल, दिलीप जाटवर,दिनेश कुर्रे, सनत ध्रुव ,शशिमा कुर्रे, वंदना पात्रे, पूनम श्रीवास्तव, सुनीता तम्बोली, मनोरंजना शुक्ला, आशा तम्बोली आदि उपस्थित रहे ।
देवरी से निकलकर शिक्षा रथ MS जमकोर पहुँची वहाँ पर उपस्थित अतिथियों व विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा रथ को यादगार बनाने वृक्षारोपण किया गया वहीं बच्चों के साथ बैठ कर मध्यान्ह भोजन भी किया गया ।आगे शिक्षा रथ जिस भी गांव व स्कूलों से गुजरी शिक्षकों व ग्रामीणों के द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।एवं रास्ते भर राहगीरों व ग्रामीणों को पाम्पलेट वितरण कर सरकारी स्कूलों के विशेषताओ व सरकार की योजनाओं को बताया गया। ग्राम कंतेली में सरपंच श्री सुरेश यादव के द्वारा शिक्षा रथ का ग्राम के महिला स्वसहायता समूहों व महिला भजन मंडली के साथ भजन कीर्तन गाते भव्य स्वागत किया गया । शा प्रा शाला दुल्लापुर के बच्चों के द्वारा मनमोहक कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया । ps बोधापारा स्कूल प्रांगण में बहुत अधिक संख्या में महिलाएं व ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा रथ का जोरदार स्वागत किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
शाम 5:00 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंतेली में शिक्षा चौपाल लगाकर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने आप सभी माताओं को आगे आना होगा इसके लिए आप सभी सतत रूप से स्कूल आइये और अपने बच्चों के बारे में शिक्षकों से बात करिए मध्यान्ह भोजन की भी निगरानी करिए और कोई समस्या है तो सीधे मेरे से बात करिए ,कोई शिक्षक स्कूल नहीं आते है तो भी बताईये और अंत मे सभी से पुनः निवेदन किया गया की अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढावे प्रायवेट स्कूलों के मोहजाल में न फंसे व बच्चों को निरन्तर स्कूल भेजें , ड्रॉप आउट बच्चों की समस्या पर मैडम द्वारा पालको से निवेदन किया कि पढ़ाई कर रहे बच्चों को अपने साथ कमाने खाने न ले जावे भले एक समय कम खावे लेकिन छत्तीसगढ़ में ही रहकर अपने बच्चों को पढ़ाये लिखाये । आखिर में राष्ट्रगान के साथ शिक्षा चौपाल का समापन किया गया । संकुल कंतेली के संकुल प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे इतने वर्षों के सेवावधि में किसी अधिकारी द्वारा इस प्रकार गाँव- गाँव घूमकर सरकारी स्कूलो में प्रवेश लेने ,गुणवत्ता में सुधार लाने व शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने भरी दोपहरी में पैदल चलकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है । वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस कार्य को देखकर ग्रामीणों में चर्चा किया जा रहा था कि “ऐ मेडम ह हमरे भलई बर कहत हे आज कल कोन अधिकारी ह कूलर पंखा ले निकल के अइसन घाम में दूसर के हित करे बार घूमते ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.