बिग ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा…देखें किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

0
55

रायपुर आखिरकार छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय एवं उनके कैबिनेट मंत्रियों के बीच भागों का बंटवारा हो गया है। सप्ताह भर से अधिक समय से विभागों के बंटवारा पर सभी की नज़रें लगी हुई थी। विष्णु देव साय ने सामान्य प्रशासन विभाग, खनिज, जनसंपर्क परिवहन और आबकारी विभाग को अपने पास रखा है। वहीं गृह विभाग की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दी गई है। विजय शर्मा को इसके साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।दूसरे उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण विभाग के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी तथा नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। ओपी चौधरी को वित्त विभाग की कमान दी गई है। इसके साथ ही ओ पी चौधरी को वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।सबसे वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक बार फिर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा संसदीय कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य पर्यटन एवं संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है ।वहीं रामविचार नेताम को आदिम जाति अनुसूचित जाति, विकास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता,लखन लाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।वहीं श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा 20 सूत्रीय कार्यान्वन की जिम्मेदारी दी गई है। लक्ष्मी रजवाड़े को महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग एवं टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.