फेडरेशन में एकजुटता…प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में कंरेंगे आगे संघर्ष

0
497

रायपुर:-छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के आज प्रान्तीय बैठक रखा गया था जिसमें सभी 27 जिले से ब्लाक,जिला और संकुल के पदधिकारी उपस्थित थे।जिसमें उपस्थित सम्भाग अध्यक्षो ने सभी प्रान्तीय संयोजको के मध्य एकता स्थापित करते हुए ने 3 मार्च के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित मनीष मिश्रा के ही नेतृत्व में सहायक शिक्षको के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया इसके लिए सभी निर्वाचित पदधिकारी और ब्लाक,जिला,सम्भाग तथा प्रदेश के समस्त पदाधिकारियो ने ठोस रणनीति बना लिया है जिस पर आज से ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया गया है तरह हर सम्भव तरिके से चारो माँग सभी का संविलियन, वेतन विसंगति,क्रमोन्नति, लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति को दिलाने का भी निर्णय लिया गया साथ ही 3 मार्च को निर्वाचित पदधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी आगामी चुनाव तक कार्य करते रहेंगे तथा आगे आने वाले समय में संकुल,ब्लाक,जिला सम्भाग सहित प्रान्त का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। जिसे पांचो सम्भाग के सम्भाग अध्यक्षो के द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा ।आज के फेडरेशन एकता में सभी सम्भाग प्रमुखों का विशेष योगदान रहा इन्होंने कुछ समय से फेडरेशन से नाराज चल रहे।प्रान्तीय संयोजक इदरीश खान और जाकेश साहू का निष्कासन रद्द करके उन्हें दो जिला का प्रभार सौपने का भी निर्णय लिया गया।
इस प्रकार आज के बैठक में सभी पदाधिकारियो ने हर समय एकजुटता से कार्य करने तथा शासन से मोर्चा लेने की बात दुहराए।
आज के इस बैठक में मुख्यरूप से प्रान्तीय पदधिकारी प्रदेश अध्यक्षक मनीष मिश्रा,प्रदेश सचिव सुखनन्दन यादव,उपप्रांताध्यक्ष बलराम यादव,कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट,अश्वनी कुर्रे,प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी,प्रदेश महामंत्री छोटेलाल साहू,प्रवक्ता हुलेश चांद्रकर,संभाग प्रभारी दिलीप पटेल,शिव मिश्रा कौशल अवस्थी,सिराज बख्श,रविप्रकाश लोहसिंघ, श्रीमती पिंकी शर्मा,जिलाध्यक्ष शंकर यादव,डीएल पटेल,कृष्णा वर्मा,शिव साहू,पुरषोत्तम झाड़ी, अशोक नाग,देवराज खुटे,उत्तम बघेल,प्रह्लाद वैष्णव,विश्वास भगत,धीरेन्द्र साहू,देव कुमार यादव,वीरेंद्र कुमार साहू,राजेन्द्र साहू, राजकुमार यादव,गोवेर्धन सारके,मीनू लोधी,मख्खन साहू,शिवराम नाग,विजय कुमार थॉमस,नन्द कुमार साहू,महेश कुमार शेट्टी,भक्तराम मंडावीम,लेखपाल सिंह,चंद्र शेखर ठाकुर,मिथलेश आर्य,विनोद कुमार कोशले,कैलाश बघेल, महेश कुमार,ओमप्रकाश वर्मा,लखेश्वर वर्मा,छोटू राम साहू,अवधेश शर्मा,ओम प्रकाश,रामदेव विश्वकर्मा,श्रीमती सरिता खान,ईश्वर चांद्रकर,राजू यादव सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.