प्रदेश के समस्त कर्मचारी कल पुराने पेंशन की मांग पर करेंगे जनजागरूकता: घर पर पोस्टर लगाकर सेल्फी के साथ करेंगे मांग…प्रादेशिक मांग के अंतर्गत वार्षिक वेतनवृद्धि कटौती आदेश वापसी,क्रमोन्नति/पदोन्नति देकर विसंगति रहित वेतन की मांग भी की जाएगी

0
282

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक बी पी रावत,प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ,संजय शर्मा की अपील
21जून को सभी विभाग के समस्त NPS धारक कर्मचारी उपरोक्त मांगों का पोस्टर,बैनर फोटो करें हर जगह पोस्ट

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छग के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत के मार्गदर्शन अनुसार प्रदेश के समस्त शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया है कि आगामी 21 जून को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग हेतु देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन किया जावेगा। जिसमे प्रदेश के समस्त NPS धारक कर्मचारी सम्मलित होंगे।छग में पुरानी पेंशन की मांग के साथ स्थानीय आदेश का भी विरोध दर्ज किया जावेगा जिसमें प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का जुलाई माह में लगने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि पर छग शासन द्वारा रोक लगाई गई है, उपरोक्त आदेश को वापस लेने की मांग भी इस प्रदर्शन में सम्मलित होगा।इसी तरह छग ने अभी तक केंद्रीय वेतनमान नही दिया है जिसके कारण शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के वेतन में भारी विसंगति व्याप्त है,जिसे दूर करने के लिए लगातार मांग किया जाते रहा है। यह मांग भी 21 जून को होने वाले पुरानी पेंशन देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन का अहम हिस्सा होगी।

वीरेंद्र दुबे ने बताया कि पुरानी पेंशन,वार्षिक वेतनवृद्धि कटौती आदेश वापसी, वेतन विसंगति दूर करने मांग का यह पोस्टर प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारी अधिकारी 21 जून को अपने अपने घर पर पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर समस्त सोशल मीडिया,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भेज कर अपनी मांग को बुलंद करेंगे,जनजागरूकता अभियान के बाद पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की पूरी टीम के साथ आगे की संयुक्त रणनीति भी बनाई जाएगी।

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे, सहित धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, सुनील सिंह, विष्णु शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गजराज सिंह राजपूत, डॉ. सांत्वना ठाकुर, राजेश शर्मा,भोजराम पटेल, सत्येंद्र सिंह, विवेक शर्मा, सन्तोष शुक्ला, जोगेंद्र यादव, योगेंद्र शुक्ला, उपेन्द्र सिंह, दीपक वेंताल, दिनेश राजपूत, भानू डहरिया, शिवेंद्र चन्द्रवँशी, सर्वजीत पाठक, यादवेंद्र दुबे, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, प्रदलाद जैन, ओमप्रकाश खैरवार, जितेंद्र गजेंद्र, रवि मिश्रा, कैलाश रामटेके, दिनेश पांडेय,, अजय वर्मा, घनश्याम पटेल, कृष्णराज पांडेय, पवन दुबे,सुशील शर्मा, विवेक ध्रुव,नंदकुमार अथभैया विक्रम राजपूत, राजकुमार भोयर,अमित सिन्हा, दिनेश साहू आदि समस्त प्रदेश सह संयोजक,जिला संयोजक,सह संयोजक आदि पदाधिकारियों ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों व समस्त विभाग के NpS धारक कर्मचारियों से अपील किया है कि हम अपनी इन मांगों को 21 जून को अवश्य मुखर कर इस देशव्यापी प्रदर्शन में सम्मलित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.