पुलवामा के अमर शहीद जवानों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

0
345

अम्बागढ़-चौकी।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन”, ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी के द्वारा, पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आज, अमर जवान ज्योति शहीद चौक में भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा ने बताया कि उक्त श्रद्धांजली सभा में शिक्षा विभाग से बीईओ अर्जुन देवांगन, शशिधर निषाद, बीआरसी मनोज मरकाम, नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवम् पार्षद गण, आईटीबीपी के अधिकारी गण एवं जवान, एसडीओपी साहब, थानेदार साहब, पुलिस विभाग के समस्त जवान सम्मिलित हुए।
श्रद्धाजंलि सभा में सभी जनप्रतिनिधियों एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के कायराना करतूत को जमकर कोसा और इस पल में देश के हर विभाग, हर नागरिक, जवानों के साथ सहयोग के लिए कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़े है। इसका पूरा झलक सभी के उद्बोधन में जोश के साथ दिखाई दिये। सभी ने जवानो को हर संभव मदद देने हेतु संकल्प लिए। अंत में कैंडल जलाकर अमर ज्योति में शोक मौन रख कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जय हिन्द, भारत माता की जय से पूरा चौक गूंज उठा। सभी उपस्थित जनों ने अपने आप को गौरान्वित महसूस किया। इस अवसर पर शहर अंबागढ़ चौकी के सभी विभाग के कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री मनीष मिश्रा, जिला संयोजक श्री विकास मानिकपुरी, जिला सचिव राजेंद्र साहू ,जिला महिला प्रकोष्ट श्रीमती नेहा खंडेलवाल,महिला ब्लॉक अध्यक्ष सीमा बाला रामटेके,ब्लॉक अध्यक्ष श्री देवकुमार यादव,ब्लॉक सचिव श्री राजेश्वर साहू,जिला महामन्त्री श्री संदीप लाटा ,श्री धनसिंह चंद्रवंसी प्रधान पाठक, भरद्वाज वर्मा ,शफीक कुरैशीजी, भजन साहू , शेषसाईं साहू, भास्कर ठाकुर, ओमप्रकाश कोड़ापे ,गणेश बेलचंदन,कृपाराम साहू, लीलाधर देवांगन, कुलदीप कुर्रे, राजेश साहू, विजय ठाकुर , रामरतन साहू ,सोहन कोमरेजी, महेन्द चंदेले,भीष्मशरण सिंह, डिगेश्वर साहू, दिलीप खरे,तामेश्वर साहू ,श्रीबास दत्त,तोमन साहू,ज्ञारसु साहू,रुखमन देवांगन,बसंत साहू, रमेशदास साहू ,कुम्भकार के साथ बहुत संख्या में शिक्षक साथी व् महिला प्रकोष्ट में श्रीमती चंद्रश्री दामले,ममता साहू, ममता बघेल, करुणा मेश्राम, नीलू देवांगन, रुखसाना खान, भारती उमरे, रामकुमारी यादव पूर्णिमा यादव, राधिका चंद्राकर
सहित ब्लॉक के सैकड़ों सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्य मौजूद थे।https://chat.whatsapp.com/C1cfJMkGF70Hk5u8UQAxZl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.