पुराने पेंशन(OPS) को लेकर देश भर में हो रहा अनूठा प्रदर्शन: सभी विभाग के NPS धारक कर्मचारियों से ट्वीटर, फेसबुक,whatsapp, इंस्टाग्राम में आया पोस्टरों का सैलाब,जिसमे है पुराने पेंशन की मांग

0
491

आज सभी राज्य के शिक्षक,रेल्वे कमर्चारी,सेना व पैरा मिलिट्री,लिपिक व अन्य समस्त NPS धारक कर्मचारी आज घर की दीवार,पोस्टर,बैनर आदि से पुराने पेंशन की मांग करते हुए जनजागरूकता दिवस के रूप में मना रहे हैं।

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा NOPRUF के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.रावत व छग के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा के आह्वान पर आज समूचे देश के सभी स्थानों से पुराने पेंशन को लेकर एक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे समस्त कर्मचारी अपने अपने घर से सोशल डिस्टनसिंग को मैनेज करते हुए पोस्टर ,बैनर व दीवाल लेखन के माध्यम से पुराने पेंशन की मांग करते हुए सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्म में अनूठा प्रदर्शन किया जा रहा है,जिसमे समस्त कर्मचारी उत्साहपूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत व प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे तथा संजय शर्मा ने बताया कि सन 2004 के बाद कर्मचारियों के लिए पुराने पेंशन के रास्ते बंद कर शेयर मार्केट आधारित अंशदायी पेंशन योजना प्रारम्भ किया गया है,जिसकी शुरुआत से ही कर्मचारी व संगठन विरोध करते आये हैं,और पुराने पेंशन की मांग लगातार करते आये है।

प्रदेश सह संयोजक चंद्रशेखर तिवारी,धर्मेश शर्मा,सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,जितेंद्र शर्मा,गजराज सिंह,डॉ. सांत्वना ठाकुर आदि ने बताया कि छग में समस्त कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाने के आदेश निकाले गए हैं, जिसका समस्त संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं,प्रदेश के LB संवर्ग के शिक्षक क्रमोन्नति/पदोन्नति प्रदान कर विसंगति रहित वेतन निर्धारण करने की मांग भी आज के प्रदर्शन मे प्रमुखता से रखी गई है।

आज के इस प्रदर्शन में महिला कर्मचारी भी बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है और पोस्टर के माध्यम से अपनी बात रख रही है।

पुराने पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत इस जनजागरूकता अभियान में सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,प्रह्लाद जैन,सन्तोष शुक्ला,भोजराम पटेल,यादवेंद्र दुबे,दीपक वेंताल,दिनेश राजपूत,शिवेंद्र चन्द्रवँशी,जोगेंद्र यादव,सर्वजीत पाठक,हिमन कोर्राम,राजेश शर्मा,विनय सिंह,ओमप्रकाश खैरवार,भानु डहरिया,अतुल अवस्थी,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,रवि मिश्रा,कैलाश रामटेके,दिनेश पांडेय,लोमन वर्मा,राजू पटेल,नीलिमा कन्नौजे,हिमकल्यानी सिन्हा,घनश्याम पटेल,सुशील शर्मा,विवेक ध्रुव,कृष्णराज पांडेय,विक्रम राजपूत,पवन दुबे,नंदकुमार अठभैया, सर्वेश शर्मा,प्रदीप पांडेय राजकुमार भोयर,दिनेश साहू,अमित सिन्हा,अब्दुल आसिफ खान,गौतम शर्मा,सरवर हुसैन,सी पी तिवारी,राजेश यादव,आदि समस्त जिला,ब्लाक संयोजक की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.