टीचर्स एसोसिएशन ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत कर सौंपा ज्ञापन

0
470

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई महासमुन्द द्वारा जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा की अगुवाई में तथा जिला सचिव नंदकुमार साहू जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ब्लॉक अध्यक्षगण पिथौरा महेंद्र चौधरी बसना अरुण प्रधान सरायपाली ललित साहू की उपस्थिति में *माननीय मोहन मरकाम जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष* से जशपुर प्रवास पर माँ घटेश्वरी मंदिर मेन रोड सरायपाली पर भव्य स्वागत कर छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन ने कहा कि जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति पदोन्नति वेतन विसंगति पुरानी पेंशन बहाली अनुकम्पा नियुक्ति जैसे माँगे निराकरण के लिये लंबित हैं। आपसे आग्रह है कि विगत 22 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता की पदोन्नति लंबित है। पदोन्नति से वंचित साथियों को आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाने वाला क्रमोन्नत वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है जिससे साथियों को पद सम्मान के साथ साथ घोर आर्थिक क्षति हो रही है। जटिल अनुकम्पा नियुक्ति नियमों के कारण जिला के कई परिवारों में चिंता एवं घोर अंधेरा का साया पसरा हुआ है। विगत 2 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति माँग के पूर्ण न होने पर विशेष रूप से आर्थिक भेदभाव होने के कारण सहायक शिक्षक आक्रोशित हैं। बाजारु नई पेंशन योजना ने सेवानिवृत्त पश्चात कर्मचारियों के भविष्य को घोर अंधकारमय बना दिया है जिससे वे गहन मानसिक अवसाद में हैं। माननीय आपसे आग्रह है कि उक्त मांगों के समाधान हेतु शासन स्तर पर शीघ्र प्रयास किये जाएं।
प्रतिनिधिमंडल में दिलीप नायक रामकान्ति दास कौशल साहू यशवंत चौधरी धर्मेंद्र राणा अनूप नायक हेमन्त दास गजेंद्र नायक छबीमन्यु षडंगी पवन यादव विनोद चौधरी बंशीधर सिदार अरूप प्रधान सुदामा पटेल करमुलाल चौहान विजय सामल भूपेश भोई गिरधारी पटेल धीरज सिंह ठाकुर नरेश बारीक हेमन्त चौधरी खेमराज पटेल कैलाश पटेल सूर्यकांत बारीक देवेंद्र भोई सहित बड़ी संख्या एसोसिएशन के साथीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.