छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय महापंचायत संजय कानन महासमुंद में सम्पन्न हुई

0
385

महासमुंद।आज की महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश कार्य अध्यक्ष सी डी भट्ट प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव प्रदेश सह सचिव अस्वनी कुर्रे राजनादगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बक्श प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहू प्रदेश विधिक सलाहकार बी पी मेश्राम प्रदेश सह सचिव राजेश प्रधान विशेष अतिथि रूप में मौजूद थे
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ईस्वर चन्द्राकर ने की
आज की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति एक बड़ी समस्या है रिटायर्ड होने की स्थिति में खड़े 23 साल से एक पद पर कार्य करने वाले सहायक शिक्षको को न्याय दिलाने का बीड़ा फेडरेशन ने उठाया है फेडरेशन आपके हक की लड़ाई लड़ रहा है और अधिकार मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।जिला अध्यक्ष ईस्वर चन्द्राकर ने कहा कि वेतन विसंगति की लड़ाई आम सहायक शिक्षक साथियो की लड़ाई है इस लड़ाई में हर सहायक शिक्षक की भागीदारी जरूरी है 23 साल की सेवा के बाद भी आज सहायक शिक्षक पदोन्नति क्रमोन्नति से वंचित है हम अपनी सेवा का सम्मान की लड़ाई अधिकार के मिलने तक जारी रहेगी।
महापंचायत को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव ने कहा कि 23 साल की सेवा का सम्मान और अपने कार्य के दम पर हम अपना अधिकार मांग रहे है सरकार ने जो वायदा किया है उसको पूरा करना चाहिए
फेडरेशन की यह महापंचायत से आज ये साबित हो गया कि सहायक शिक्षक अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है सरकार से हमारी वार्ता जारी है अगर विसंगति का निदान नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा आप सब तैयार रहे।
महापंचायत को सी डी भट्ट अस्वनी कुर्रे शंकर साहू बी पी मेश्राम आदित्य गौरव साहू ब्लाक अध्यक्ष बाबू लाल ब्लाक अध्यक्ष तुलसी पटेल ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश बघेल ब्लाक अध्यक्ष मनोज राय ब्लाक अध्यक्ष शरण दास ने भी सम्बोधित किया।
आज की महापंचायत में बड़ी संख्या में पाचो ब्लाको से सहायक शिक्षक पहुचे थे
जिसमे प्रमुख रूप से जिला सचिव केतन साहू उपाध्यक्ष सुदर्शन साहू रामकृष्ण ठाकुर शुशील प्रधान सुरेश निर्मलकर लव निर्मलकर डिजस्वर साहू राजकुमार सिंह गोविंद चौधरी महेंद्र बघेल टिकेस्वर साहू सन्तोष चौधरी जगजीवन रत्नाकर अजय अग्रवाल गणेश चौहान चन्द्र राम भास्कर देव् सिदार श्रवण सोनी सुधीर सोना हरिशंकर पटेल भोज राम साहू दुर्वासा गिरी गोस्वामी दिनेश प्रधान कोमल साहू मुकेश प्रजापति मुकेश चन्द्राकर राहुल चौधरी याद राम साहू राजेश चन्द्राकर आत्माराम साहू राजेश भालेराव तरुण जितेंद्र चन्द्राकर शफीक खान पुरुषोत्तम चन्द्राकर दुर्गेश चन्द्राकर सौरभ गुप्ता खेमराज चन्द्राकर गुणसागर पटेल कोमल दौङ खुमान धुर्व याद राम धुर्व बलराम वेतन कोमल निषाद गोपाल साहू कमलेश पटेल जितेंद्र साहू जितेंद्र सिंह पी श्रीधर राव बलराम चोरे श्रीमती कावेरी वैष्णव कांति नेताम रस्मी चन्द्राकर श्रीमती मुनिया निर्मलकर श्रीमती दीपाली वर्मा मनोरम चन्द्राकर मंजू अम्बिलकर शकीला मिर्ज़ा सीमा यादव गोमती साहू कांति नेताम पुनिया नेताम योगेश्वरी रात्रे कामनी सोरी गायत्री ठाकुर शालिनी गायगोरे मंदाकनी साहू सुधा कंचन सन्तोषी दीवान ह्रदय भगत मनिषा नंदेवर रीना वासनिक योगिता चन्द्राकर कमला मांझी लता राजपूत सीमा मानिकपुरी मोहम्मद अनुपमा ठाकुर खिलेस्वरी साहू जयराम हीरा राम चौहान सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.