छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन का ऑनलाइन जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

0
402

महासमुंद।शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति, क्रमोन्नति की मांग, वार्षिक सदस्यता, जुलाई में संविलियन, पुरानी पेंशन बहाली, प्रधान पाठक प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं प्राचार्य के रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र प्रमोशन जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिये छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुन्द की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी की अध्यक्षता में सिस्को वेबेक्स एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी ने विशेष रूप से समय देकर साथियों को संबोधित किया एवं प्रांतीय गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंहदेव, पूर्णानंद मिश्रा केशव राम साहू अर्चना तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू महेंद्र चौधरी विनोद यादव अरुण प्रधान ललित साहू जिला पदाधिकारी सादराम अजय नंदकुमार साहू विजय प्रधान पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा सम्पा बोस वीरेंद्र नर्मदा दिलीप नायक जगदीश सिन्हा मोहन लाल साहू सालिकराम साहू रामलाल साहू यशवंत चौधरी धर्मेंद्र राणा दमयंती कौशिक विषम्भर ठाकुर अजय जायसवाल आशीष साहू देवेंद्र चन्द्राकर देवेंद्र भोई कैलाश पटेल सुबोध तिवारी सम्मिलित होकर चर्चा में भाग लिए। समस्त पदाधिकारियों ने शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिये प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे “क्रमोन्नति पदोन्नति सेल्फी अभियान” का स्वागत करते हुए इस अभियान में संघ के सभी साथियों को जुड़ने का आव्हान किया। छ ग टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि विगत 22 वर्षों से बिना पदोन्नति और क्रमोन्नति के शिक्षक साथीगण एक ही पद पर सेवा दे रहे हैं। वर्तमान में जिला में लगभग 1000 प्राथमिक प्रधान पाठक के पद एवं बड़ी संख्या में पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक तथा प्राचार्य के पद रिक्त हैं पर आज पर्यंत अहर्ताधारी शिक्षकों के होने पर भी पदोन्नति के मार्ग बंद पड़े हैं। जिला के वर्तमान प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व तथा प्राचार्य के रिक्त पदों पर लगभग डेढ़ दशक से प्रभारी का दायित्व भी शिक्षक साथी निभा रहे हैं लेकिन उन्हें पदोन्नति के लाभ से वंचित रखा गया है। संघ ने शासन से शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति देने, क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग की है। कोरोना कोविड 19 की भयावह संक्रमण काल में हमारे शिक्षक साथी क्वारनटाईन सेंटर्स में एवं अन्य आदेशित स्थलों में बिना पीपीई किट बिना कोरोना सुरक्षा बीमा के कार्य कर रहे हैं। शासन को चाहिए कि कोरोना वारियर्स की तरह शिक्षकों को भी कोरोना सुरक्षा बीमा देते हुए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जावे। वर्तमान में कई साथी सेवनिवृत्ति के उम्र पर हैं, पेंशन की पात्रता न होने के कारण वृद्धावस्था का कठिन समय कैसे गुजरेगा इसके लिये भी मानसिक रूप से चिंतित हैं। बैठक में उपस्थित समस्त साथियों ने समस्त विषयों पर चर्चा उपरांत शासन से शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति, क्रमोन्नति देने, लंबित महँगाई भत्ता, कोरोना वारियर्स साथियों के पीपीई किट, 50 लाख की सुरक्षा बीमा, अतितिक्त कोरोना भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली की माँग की है। जिला इकाई ने यह भी निर्णय लिया कि प्रांतीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सत्र2019-20 की सदस्यता सूची अनिवार्यतः 28 जून तक पूर्ण कर प्रान्त को सौंप दी जावेगी।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.