छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की शिक्षा सचिव के साथ बैठक आज… देखिए पूरा रिपोर्ट मनीष मिश्रा ने इस बैठक को लेकर क्या कहा……..

0
2948

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कल अधिकारियों से फोन में वार्ता किया। व्यस्तता के कारण शिक्षा सचिव कमलप्रीत सर से मुलाकात नहीं हो पाया ।मंत्रालय में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन जिला सचिव राजनांदगांव राम लाल साहू जिला अध्यक्ष रायपुर हेम कुमार साहू आदि उपस्थित थे तथा प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला जी बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाया शिक्षा सचिव महोदय कमलप्रीत जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा को फोन पर बताया गया कि आज 2:00 बजे अंतिम छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से बैठक होगी। उसके बाद निर्णय लेने के लिए सरकार को कमेटी द्वारा रिपोर्ट दे दी जाएगी मालूम हो कि विगत दिनों भूपेश बघेल सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रमोशन के मुद्दे पर घोषणा किया है जिससे सहायक शिक्षकों को ज्यादा लाभ नहीं है और इस संबंध में सचिव स्तरीय बैठक में 4 सितंबर को ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को बता दिया गया था की पदोन्नति का प्रस्ताव 3 साल में बनाया गया है जिसको सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था और आज के वार्ता के अनुसार कल की बैठक शिक्षा जगत के लिए और समस्त 109000 सहायक शिक्षक साथियों के लिए खुशी का दिन हो सकता है यदि कमेटी द्वारा जो रिपोर्ट दी जा रही है उसके बारे में कुछ जानकारी दें जिससे समस्त 109000 सहायक शिक्षक साथियों को लाभ हो कल की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,शिव मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता सी.डी. भट् सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक कौशल अवस्थी रंजीत बनर्जी अश्वनी कुर्रे रवि प्रकाश लोह सिंह श्रीमती प्रेमलता शर्मा विकास मानिकपुरी हुलेश चन्द्राकर उमा पांडे आदित्य गौरव साहू छोटे लाल साहू चंद्र प्रकाश तिवारी आदित्य गौरव साहू राजकुमार यादव श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य शेषनाथ पांडे सुरेंद्र प्रजापति राजू लाल टंडन मिलेश्वर देशमुख बसंत कुमार यादव संजय प्रधान मनोज अंबष्ट शैलेश गुप्ता बीपी मेश्राम एलन साहू यादवेंद्र गजेंद्र श्रीमती दुर्गा वर्मा श्रीमती राजकुमारी भगत श्रीमती रीता भगत श्रीमती गायत्री साहू श्रीमती शांति उके श्रीमती जयंती उसेंडी श्रीमती शकुंतला साहू राजू यादव नोहर चंद्रा राजेश प्रधान श्रीमती बनमोती भोई तरुण वैष्णव श्रीमती सुमन प्रधान जलज थवाईत संतराम साहू श्रीमती आशा कोरी श्रीमती इंदु यादव श्रीमती आशा पांडेय उत्तम बघेल गोवर्धन शारके छवि पटेल संजय प्रधान श्रीमती अनीता दुबे श्रीमती लक्ष्मी बघेल बसंत कुमार यादव योगेंद्र ठाकुर केसरी पैकरा सत्यनारायण यादव श्रीमती नीलिमा कन्नौजे भूपेश पाणीग्रही, अजय साहू, श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती दीप्ति बिसेन, श्रीमती सरोज वर्मा, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती चमेली ध्रुव संकीर्तन नंद, हेमेंद्र चंद्रहास, राजवीर किरार, संत कुमार साहू, श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती जयंती उसेंडी, श्रीमती पूर्णिमा पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किए हैं उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.