खम्हरिया में टॉपर्स विद्यर्थियों का हुआ सम्मान

0
21

खम्हरिया शा उ मा शाला श्री पन्नालाल चंद्राकर जी के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री पुकलाल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवम विकास समिति की अध्यक्षता में विगत बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा विद्यालयीन स्पोर्ट्स इवेंट्स में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया गया।ज्ञातव्य हो कि विगत 2012 से गांव के लाडले और सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी पन्नालाल चंद्राकर द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय श्री सेवाराम चंद्राकर एवम माताजी स्वर्गीय श्रीमती अलेना देवी चंद्राकर जी के पावन स्मृति में 5वी 8वी 10वी 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रओं अलग अलग तथा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरष्कृत कर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। श्री चन्द्राकर जी द्वारा विगत वर्ष के कक्षा 12वी में छात्र वर्ग मे टॉप किए चि गुलशन दीवान को 5000 तथा कु डिगेश्वरी राणा को 5000 10वी से कु सन्तोषी पटेल को 4000 तथा चि कुणाल पटेल को 4000 8वी से कु चेतन सिन्हा को 2000 तथा जय कांत सिन्हा को 2000 5वी पी एस खम्हरिया से राजेश कुमार 1000 तथा साक्षी सिन्हा को 1000 पी एस नवाडीह खम्हरिया से कु जागृति सिन्हा को 1000 तथा मदन गोपाल सेन को 1000 रुपये तथा रासेयो केम्प पेंड्रा में उपस्थित होकर समाज सेवा में अग्रणीय रहने वाले स्वयम सेवकों को प्रतीक चिन्ह के लिए 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।इस तरह पन्नालाल चन्द्राकर जी द्वारा कुल31000 (इकतीस हजार)रुपए अपने माता पिताजी के पावन स्मृति में प्रदान किए गए। विद्यालय स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट में कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम आने वाले 12वी को,बालिका वर्ग में प्रथम कक्षा 10वी को,वॉलीबॉल एवम क्रिकेट में प्रथम आने वाली 11वी कामर्स को कुर्सी दौड़ में प्रथम कु दुर्गेश्वरी द्वितीय नेहा बरिहा, स्लो सायकल प्रथम मनीषा यादव कु भावना,कु महिमा को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 12वी के समस्त विद्यार्थियों को शुभकामना प्रतीक के रूप में एक एक पेन देकर विदाई दी गई। उक्त अवसर पर पन्नालाल चन्द्राकर जी ने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करने की बात कही।पुकलाल चन्द्राकर सहित समस्त स्टॉफ ने सभी 12वी के विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन को कठोर मेहनत से सींचने की सलाह दी।
उक्त अवसर पर नारायण चौधरी,रंजना ध्रुव,अंजू नामदेव,सृस्टि साहू,दीप्ति शर्मा,धनेश्वरी साहू,ममता राजकमल,चुम्मन लाल जगत,जीवन लाल सिन्हा, रोहित ठाकुर,खेमलता पटेल,गीता दीवान,राजेश साहू,श्रद्धा डागा, नरेश कुमार मोहित यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शर्मा एवम रोहित ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख नारायण चौधरी द्वारा किया गया। विदाई कार्यक्रम का संचालन कु उन्नति साहू तथा कु वंदना द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्की ठाकुर,चुम्मन,दामिनी,मनीषा, खिलेश्वरी,चंद्रकांत, भूपेश,हर्ष,बसंत,पूर्णिमा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.