रायपुर 2 जनवरी 2019। देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनील कुजूर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है. सीएम ने पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया है. सुनील कुजूर 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
मुख्य सचिव अजय सिंह को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया है.
कुजूर की छवि तेज तर्रार अफसरों की है। माना जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन में कसावट लाने के इरादे से उनकी नियुक्ति की गई है। वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं।