प्रदेश भर 10 जून 2018:क्यों ना हो जब किसी की भी बहुप्रतीक्षित मांग लंबे अरसे के बाद पूरी हो तो उत्साह तो बनता ही है|आज प्रदेश भर में शिक्षाकर्मियों के लिए त्यौहार जैसे दिन रहा CM डॉक्टर रमन सिंह ने आज प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को संविलियन करने की घोषणा कर बड़ा तोहफा दिया है 23 वर्षों से शोषित और पीड़ित शिक्षाकर्मी आज राहत की सांस लेने लगे हैं अब उन्हें लगने लगा है किस शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग में सहायक शिक्षक शिक्षक एवं व्याख्याता के पदों पर संविलियन का लाभ प्राप्त होगा|आज इस घोषणा के बाद प्रदेश के सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी जिले एवं विकासखंड में खुशियों का इजहार किया गया शिक्षाकर्मियों ने मिठाई बांटकर तथा पटाखे चलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।