जशपुर/पत्थलगांव प्रदेश के लगभग 103000 शिक्षाकर्मियों को सरकार ने शिक्षा विभाग में संविलियन की सौगात दी है। संविलियन के बाद शिक्षाकर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ भी मिलने लगा है।इस माह से जुलाई का बढ़ा हुआ वेतन भी खाते में आने शुरू हो गए हैं।
जशपुर जिले के छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ CGPNNSS के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने इस बढ़े हुए वेतन का उपयोग जिले के विकासखंड स्तर पर अंग्रेजी माध्यम के 16 खुले नये प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गरीब बच्चों की मदद करने का निर्णय लिया है ताकि इन स्कूलों में पढ़ रहे गरीब बच्चों का आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके।
उक्त मुहिम को तहत आज पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला भाथूडांड और बालक माध्यमिक शाला पत्थलगांव के अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा नया ड्रेस, जूता मोजा, टाई ,किताब, कॉपी ,पेन, पेंसिल सहित अन्य सामग्री प्रदान की जा रही है।
प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती तनु ठाकुर ने कहा है कि संविलियन की सौगात बहुत ही लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद मिली है संविलियन से वे काफी खुश हैं इससे बढ़े हुए वेतन का गरीब बच्चों की मदद में खर्च करेंगे उन्होंने कहा कि इससे बेहतर और पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है।
महिला मोर्चा के जिला प्रभारी श्रीमती चंदना दास ने कहा है कि शुरुआत में पत्थलगांव विकासखंड के दो अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की मदद की जाएगी इसके बाद जिले के अन्य विभिन्न विकासखंडों के 14 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल तक इसे मुहिम को लेकर पहुंचेंगे और अपने वेतन से बच्चों की मदद करेंगे अन्य साथियों को भी प्रेरित करेंगे।