रायपुर 4 जून 2018।शिक्षाकर्मियों ने आपने संविलियन की मांग को पूरा कराने के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं। 11 मई के महापंचायत के बाद लगातार शिक्षाकर्मियों ने कोई भी अवसर नहीं छोड़ा है जिसमें आपने संविलियन की मांग की आवाज को बुलंद नहीं किया हो। आपको बता दें कि प्रदेश में “संविलियन वॉल पेंटिंग” एक बड़ा अभियान शिक्षाकर्मियों ने चलाया जो कि सबसे अधिक प्रसिद्ध हुआ।उसके बाद चाय पर चर्चा, संविलियन दीप, “वीडियो बनाओ दुखड़ा सुनाओ” संविलियन गड़ी जैसे कई कार्यक्रम किए अब शिक्षा कर्मियों ने अपनी संविलियन की मांग को तेज करने के लिए संविलियन रिंगटोन जारी किया है आप भी इस रिंगटोन को डाउनलोड कर अपना रिंगटोन बनाकर संविलियन की मांग को बुलंद कर सकते हैं।