शिक्षाकर्मियों के Facebook कॉमेंट्स पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान CM ने कहा अभी आंदोलन का दौर है तो कमेंट तो आते ही रहेंगे लेकिन सरकार मांगों के प्रति गंभीर है शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम आएंगे ।
कोंडागांव 14 मई 2018 शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार प्रदेश के हर तरफ चर्चा का माहौल है एक तरफ मुख्यमंत्री का विकास यात्रा का दौर शुरू है और वहीं दूसरी तरफ शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर अपने आंदोलन को तेज कर चुके हैं ज्ञात हो कि विकास यात्रा के दौरान CM के Facebook लाइव के दौरान सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने अपने संविलियन सहित अन्य मांगों पर फेसबुक कमेंट किए थे आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि अभी शिक्षाकर्मियों के आंदोलन का दौर है और उनके कमेंट आते रहेंगे लेकिन सरकार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर उनकी मांगों पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है जो की प्रक्रिया में है और शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे ।ज्ञात हो कि शिक्षाकर्मियों ने लगातार अपनी मांगों के संदर्भ गत 11 मई को एक महापंचायत का आयोजन कर अपनी एकजुटता का परिचय देने का प्रयास किया है और आगामी 26 मई को सभी विधानसभा में संविलियन संकल्प सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है इस बीच में इस तरीके से सरकार के मुखिया का बयान आना निश्चित रूप से प्रदर्शित करता है कि शासन स्तर पर मांगों के संदर्भ पर तेजी से विचार विमर्श का दौर चल रहा है अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि शिक्षाकर्मियों को कितनी जल्दी और कितना बड़ा फायदा सरकार के मुखिया की ओर से दिया जाता है।
शिक्षाकर्मियों के लगातार मुख्यमंत्री रमन सिंह के फेसबुक लाइव के दौरान और अन्य सोशल मीडिया के जरिए पूछे जा रहे सवाल पर मीडिया ने प्रतक्रिया मांगी थी, जिस पर सीएम ने ये बयान दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले भी आश्वस्त किया था कि शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सरकार सकारात्मक फैसला लेगी। शिक्षाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिंगुल फूंक रखा है, 26 मई को सभी 90 विधानसभा संकल्प सभा का आयोजन करने का एलान किया है। महापंचायत में भी सरकार पर शिक्षाकर्मियों ने सरकार पे खूब गुस्सा निकला था।