रायपुर 24 मई 2018।शिक्षाकर्मियों ने अपने ।संविलियन की मांग को लेकर 26 मई को आयोजित किए जाने वाले संविलियन संकल्प सभा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है ऐसे में प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह का शिक्षाकर्मियों के समस्याओं के निदान के लिए एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि हमने शिक्षाकर्मियों के समस्याओं के निदान के लिए हल निकाल लिया है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने भी अपनी तैयारी कर ली है।
Opऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षाकर्मियों ने संविलियन की मांग के लिए संविलियन संकल्प सभा आयोजित करने का निर्णय लिया था जिसका दबाव राज्य सरकार के ऊपर जरूर पड़ा है आए दिन मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान Facebook लाइव होने के दौरान भी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को लेकर तरह-तरह के मांग एवं निवेदन मुख्यमंत्री से कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने जल्दी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की समस्या एवं अन्य समस्याओं का समाधान प्रदेश के मुखिया के द्वारा निकाल कर उन्हें साधने की कोशिश की जाएगी।
शिक्षाकर्मियों की मांगों पर मुख्यमंत्री जी के बयान पर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि यदि मुख्यमंत्री जी ने शिक्षाकर्मियों के समस्याओं का हल निकाल लिया है तो उन्हें इस पर अमल करते हुए शीघ्र आदेश जारी कर देना चाहिए जिससे कि प्रदेश भर के 180000 शिक्षाकर्मी संविलियन सहित अन्य मांगों का लाभ प्राप्त कर सकें