वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक संतुलन का पर्याय बना स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी का”हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली”अभियान CGPNNSS का “संविलियन वृक्षारोपण”29 जुलाई को

0
400

मुंगेली 22 जुलाई 2018।मुंगेली जिले की पहचान बन चुकी सामाजिक संस्था स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्राकृतिक संतुलन एवं मुंगेली को हराभरा बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के चौथे चरण में आज सिंधी कालोनी चौक से लेकर खड़खड़िया नाला तक सड़क के दोनों ओर 21 पौधे रोपित किये गए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रोपित इन पौधों में ट्री-गार्ड लगाया गया। पौधरोपण उपरांत युवाओं की संस्था ने सिंधी कॉलोनी से शंकर मंदिर, गोल बाजार होते हुवे पड़ाव चौक तक रैली निकालकर लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया। इस संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य को देखते हुवे मुंगेली के प्रतिष्ठित व्यवसायी मोहन भोजवानी जी द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप जलपान की व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर तिज्जू लेडवानी जी द्वारा 11 ट्री-गार्ड, अमित सिंह द्वारा 4 ट्री-गार्ड एवं भैरुदान भैया जी द्वारा भी 1 ट्री-गार्ड डोनेट किया गया।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ CGPNNSS के द्वारा स्टार्स ऑफ टुमॉरो के  “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” कार्यक्रम में सहभागी बनकर संविलियन वृक्षारोपण” 29 जुलाई  को किया जाएगा।
आज के पौधरोपण अभियान में मोहन भोजवानी, राकेश पात्रे, रणजीत सिंह, मनु शुक्ला, रामकिंकर सिंह, बलराज सिंह, गोकुलेश सिंह, रघुवंश सिंह सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे। 🌱🌴🌳🌱🌴🌳🌱🌴🌳🌱🌴🌳

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.