रायपुर 5 फरवरी 2019। शिक्षा कर्मियों की मांगो के सम्बंध में “”संजय शर्मा जी ,केदार जैन जी ,विरेंद्र दुबे जी, विकास राजपूत जी व अन्य प्रांताध्यक्ष और “”विधायक चंद्र देव राय जी “”की अगुवाई में कलेक्टर गार्डन में एक मीटिंग कर “” प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के साथ वार्ता हुई ।
जिसमे “”सभी संविलियन से छूटे हुए शिक्षा कर्मियों को संविलियन””, क्रमोन्नति, अनुकम्पा से वंचित 3600 शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को योग्यतानुसार अनुकम्पा, पदोन्नति ,स्थानांतरण, वर्ग 3 की वेतन विसंगति, राजपत्र में प्रकाशन, आदि विषयों पर सभी संघो के प्रांताध्यक्षो के साथ Cm महोदय के साथ बड़े ही अच्छे माहौल में चर्चा हुई ।
आज की बैठक में मान. मुख्यमंत्री महोदय ने शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिए है । उपस्थित सभी प्रांताध्यक्ष लोगो ने CM का आभार व्यक्त किए ।